अमृतसर,9 जनवरी(राजन):नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर एम टी पी विभाग बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जोन में अबैध तौर बन रही 19 बिल्डिंगों को सील कर दिया है।
एम टी पी नरेंद्र शर्मा, एम टी पी मेहरबान सिंह, एटीपी वरिंदर मोहन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर और फील्ड स्टाफ द्वारा शेरा वाला गेट, बकरवाना बाजार, महा सिंह गेट, घी मंडी, बाग रामानंद और पुराने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कार्यालय के साथ लगती बिना नक्शा मंजूर करवाए हुए बन रही बिल्डिंगों पर कारवाइयां की गई है।
अवैध बिल्डिंगों बनाने वाले मालिकों से कार्रवाई करने का व सूला जाएगा खर्चा
निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि अवैध निर्माण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आज की सील की गई बिल्डिंगों पर पीली टेप लगाई गई है, जिस पर लिखा है, डू नॉट एंटर इन थिस बिल्डिंग। उन्होंने कहा कि एमटीपी विभाग द्वारा अब जितनी भी अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवाई की जाएगी।
उसका सारा खर्चा भी बिल्डिंग बनाने वालों से वसूला जाएगा। उन्होंने आज की कार्रवाई में सील की गईं और तौड़ी गई बिल्डिंग का लेबर और अन्य सभी खर्चो का बिल तैयार किया जा रहा है। नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि अवैध निर्माण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।उन्होंने लोगो से भी अपील की है कि बिल्डिंग का नक्शा मंजूर करवा कर ही निर्माण शुरू करवाया जाए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें