
अमृतसर, 9 जनवरी:पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने नगर निगम पटियाला के सहायक टाउन प्लानर जसपाल सिंह और पटियाला आर्किटेक्ट अनीश खन्ना को 50 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। उनके खिलाफ अशोक कुमार निवासी पातड़ां जिला पटियाला ने शिकायत दी थी। आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनो आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
अस्पताल का नक्शा पास करने के बदले मांगे रुपए
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि उसके अस्पताल की इमारत का नक्शा पास करने के बदले आरोपी जसपाल सिंह ने आर्किटेक्ट अनीश खन्ना के माध्यम से 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। उक्त एटीपी पहले ही आर्किटेक्ट के जरिए 50 हजार रुपए रिश्वत ले.चुका था और बाकी राशि की मांग कर रहा था। शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी आर्किटेक्ट को रिश्वत की दूसरी किस्त
के रूप में 50,000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद सहायक टाउन प्लानर को भी
गिरफ्तार किया है।
एमटीपी विभाग के कई लोग रडॉर पर
विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि अब इस सारे मामले की जांच की जाएगी। उन्हें अंदेशा है कि कई और लोग सामने आएंगे, जो कि इन लोगों ने शिकार बनाए हैं। जरूरत पड़ी तो आने वाले पिछले समय में इनके द्वारा पास किए नक्शों की जांच की जाएगी। इससे पहले भी कई अधिकारी पकड़े गए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News