
अमृतसर, 10 जनवरी:अमृतसर शहर के पुराने पेठे वाला बाजार में स्थित दीप होम स्टे में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर की गई कार्रवाई में थाना सी डिवीजन की टीम ने छापेमारी कर होटल मालिक जतिंद्र सिंह समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना पर पुलिस कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई में 6 युवतियां और 5 ग्राहक पकड़े गए। आरोपी जतिंद्र सिंह बाबा भेरी वाला चौक का रहने वाला है। मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान, 6 डायरियां और धंधे से कमाए 25 हजार रुपए बरामद किए हैं। पकड़े गए अन्य आरोपियों में जसबीर सिंह, निर्मल सिंह, मनदीप सिंह और बादल सिंह उर्फ रॉयल शामिल हैं।
इंस्पेक्टर नीरज कुमार के नेतृत्व में की कार्रवाई में पाया गया कि डायरियों में ग्राहकों और आय-व्यय का पूरा हिसाब रखा जाता था। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर