
अमृतसर, 10 जनवरी: नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के दिशा निर्देशों पर निगम की एस्टेट विभाग ने शीत लहर में फुटपाथों पर रह रहे बेघरे लोगों को रैन बसेरा तक पहुंचाया । निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने निगम के एस्टेट विभाग को दिशा निर्देश दिए थे कि बढ़ रही शीत लहर के मध्य नजर फुटपाथों,सड़कों और पार्कों में रह रहे बेघरे लोगों की सुरक्षा के लिए नगर निगम द्वारा स्थापित किए गए रैन बसेरा तक पहुंचाया जाए।

जिस पर निगम के एस्टेट विभाग द्वारा ऐसे लोगों को गोल बाग के पास स्थित रैन बसेरा तक पहुंचाने के लिए टीमों का गठन किया गया। निगम के एस्टेट अधिकारी धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया कि जिसके तहत आज भंडारी पुल के साथ हॉल गेट से आधा दर्जन बेघरे गरीब लोगों को रैन बसेरा तक पहुंचा दिया गया। उन्होंने बताया कि एस्टेट विभाग द्वारा गठित की गई टीम में प्रतिदिन ऐसे लोगों को रैन बसेरा तक पहुंचाएगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा स्थापित किए गए गोल बाग के पास रैन बसेरा शीतलहर में सभी तरह की सहलते दी जा रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें