
अमृतसर, 10 जनवरी(राजन): नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर एमटीपी विभाग ने अवैध बिल्डिंगो के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रखा हुआ है। आज केंद्रीय जोन के एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एमटीपी मेहरबान सिंह, एटीपी वरिंदर मोहन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर, फील्ड स्टाफ का नगर निगम की पुलिस ने बिना नक्शा मंजूर करवाए 10 बिल्डिंगों को सील कर दियाऔर कुछ बिल्डिंगों को तौड़ा भी गया।आज की कार्रवाई बाग रामानंद, लक्कड़ मंडी और कटरा आहलू वालिया क्षेत्र में की गई। इन क्षेत्रों में लोगों द्वारा अवैध तौर पर होटल का निर्माण करवाया जा रहा था। नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि अवैध बिल्डिंगों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 2 दिन में एमटीपी विभाग द्वारा 29 बिल्डिंगों को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जिन बिल्डिंगों को सील किया गया है, अगर बिल्डिंग मालिक द्वारा उस बिल्डिंग की सील को तोड़कर वहां पर दोबारा निर्माण शुरू करवाया तो उनके विरुद्ध पुलिस में केस दर्ज करवाने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। उन्होंने बताया की सील करने वाली बिल्डिंग पर नोटिस भी चिपकाए जा रहे हैं।

अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवाई करने पर विभाग का जितना खर्चा आएगा बिल्डिंग मालिकों से वसूला जाएगा
निगम कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम द्वारा अवैध बिल्डिंगों के विरुद्ध जितनी भी कार्रवाई की जा रही है, उसके लिए निगम का जितना भी खर्च हो रहा है, उसकी भी एमटीपी विभाग के अधिकारियों द्वारा खर्च की रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग विभाग द्वारा इन खर्चे की रिपोर्ट को पूरी तरह से तैयार करने के लिए नगर निगम के सिविल विभाग को भेजा जाएगा। निगम के सिविल विभाग द्वारा बिल्डिंग पर जितने फ्लोर पर कार्रवाई करने के लिए जितनी लेबर लगाई जाती है और बिल्डिंगों को सील करने के लिए जितने अधिकारी और कर्मचारी कार्य करते हैं, उसकी खर्च की रिपोर्ट विस्तार पूर्वक नगर निगम का सिविल विभाग बनाएगा। निगम कमिश्नर ने कहा कि जिन जिन बिल्डिंगों पर कार्रवाई हो रही है, उनसे खर्च वसूलने के लिए उनको विस्तार पूर्वक खर्च की रिपोर्ट भेज कर खर्चा वसूला जाएगा।

सील की जाने वाली बिल्डिंगों पर पीली टेप पर लिखा है ” डू नॉट एंटर “
नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि जितनी भी बिल्डिंग को सील किया जा रहा है, उस पर पीले रंग की टेप लगाई जा रही है।जिसमें लिखा है डू नॉट एंटर। उन्होंने कहा कि कुछ अवैध बिल्डिंग को सील करने के लिए लोहे के संगल लगाकर ताले लगाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि नगर निगम से नक्शा मंजूर करवा कर ही बिल्डिंग का निर्माण शुरू करवाया जाए। अवैध निर्माण करवाने वालों के विरुद्ध जब कार्रवाई की जाती है, उनका बहुत ज्यादा नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि इससे बेहतर यह होगा कि नगर निगम का बनता टैक्स जमा करवा कर नगर निगम से नक्शा मंजूर करवाया जाए। उन्होंने कहा कि नक्शा मंजूर सरल प्रक्रिया से ऑनलाइन होता है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News