
अमृतसर, 3 फरवरी (राजन):पंजाब में आतंकियों ने एक और धमाके को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार यह धमाका अमृतसर बाईपास स्थित फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी में किया गया है। इसमें किसी के भी हताहत होने या घायल होने की कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल ना तो पुलिस की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी किया गया है और ना ही किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है ।

पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे: कहा ग्रेनेड हमला नहीं
जांच में पता चला है कि फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी को पिछले साल बंद कर दिया गया था। बलास्ट की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर अन्य अफसरों के साथ पहुंचे और मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड का इम्पेक्ट काफी ज्यादा होता है। लेकिन यहां वह इम्पेक्ट देखने को नहीं मिल रहा, इसलिए इसे ग्रेनेड हमला कहना वाजिब नहीं होगा।लेकिन पुलिस कमिश्नर से इस बात से इनकार नहीं किया है कि धमाके की आवाज नहीं आई है। घटना स्थल के पास ही पुलिस की तरफ से नाका लगाया हुआ था। जब धमाके की आवाज आई तो पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें कोई सबूत नहीं मिला। लेकिन चश्मदीदों के अनुसार, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की तरफ से कुछ सबूतों को इकट्ठा किया गया है।
पुलिस की पकड़ में नहीं आए आतंकी
फतेहगढ़ चूड़ियां बाइपास के उपर बने पुल से आरोपियों ने नीचे बंद पड़ी पुलिस चौकी फतेहगढ़ बाइपास पुलिस चौकी पर ऊपर से ग्रेनेड से हमला कर दिया। धमाके के दौरान बंद पड़ी पुलिस चौकी के बाहर पुलिस का नाका लगा हुआ था। पुलिसकर्मी वाहनों की गहन जांच कर रहे थे।मौके पर मौजूद एएसआई बिशंबर ने धमाके के समय वहीं थे। पुल पर से भाग रहे बाइक सवारों के पीछे पुलिस टीम दौड़ाई गई। लेकिन शाम के समय आवाजाही ज्यादा होने के कारण आरोपी अपनी तेज रफ्तार बाइक से फरार हो गए।पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास की चौकी काफी दिनों से बंद है। वहां हमारा नाका लगा हुआ था और कुछ धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे सड़क पर थोड़ा डैमेज हुआ है। इससे साफ है कि यह ग्रेनेड हमला नहीं है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News