
अमृतसर,14 फरवरी (राजन): नगर निगम ने कटरा आहलूवालिया, जलेबी वाला चौक, अंदुरून शेरावाला गेट,छेहरटा और ईस्ट जोन के क्षेत्र में अवैध तौर पर बने 12 होटल के सीवरेज और पानी के कनेक्शन काट दिए हैं। नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि इन होटल को नगर निगम ने पहले सील किया गया था। उन्होंने बताया कि बिना नक्शा मंजूर करवाए लोगों ने इन होटल का निर्माण शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि इन होटल वालों ने अवैध तौर पर ही सीवरेज और पानी के कनेक्शन लगा लिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस सेल के अधिकारियों को इन अवैध तौर पर बने 29 होटलो के सीवरेज और पानी के कनेक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिन में आज 12 होटलो के सीवरेज और पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बाकी बचे 17 होटल के भी सीवरेज और पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे।
बिजली के कनेक्शन काटने के लिए पीएसपीसीएल को पत्र किया जारी

निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि पीएसपीसीएल सिटी सर्किल के एस ई गुरशरण सिंह खैहरा के साथ विस्तार पूर्वक बातचीत कर ली है। उन्होंने कहा कि पीएसपीसीएल द्वारा इन अवैध होटलो के बिजली के कनेक्शन भी काटे जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से पीएसपीसीएल को बिजली के कनेक्शन काटने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि बिना नक्शा मंजूर करवाए अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के विरुद्ध नगर निगम लगातार कारवाइयां करता रहेगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि नगर निगम से नक्शा मंजूर करवा कर ही निर्माण को शुरू करवाए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News