
अमृतसर,14 फरवरी:अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की जा रही डिपोर्टेशन कार्रवाई के बाद कल यानि शनिवार को करीब 119 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचेगा। इनमें सबसे ज्यादा 67 पंजाबी युवा शामिल हैं। अनुमान है कि उक्त विमान कल यानि शनिवार को सुबह करीब 10 से 11 बजे अमृतसर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिपोर्टेड भारतीयों में 67पंजाबी, 33 हरियाणवी, गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के 3,महाराष्ट्र के 2, राजस्थान के 2, गोवा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के 2-2 यात्री शामिल हैं। हालांकि इस बारे में अमृतसर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की ओर से कोई बयान या अन्य जानकारी साझा नहीं की गई है।बता दें कि इससे पहले 5 फरवरी को सी-17 विमान 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर में उतरा था। जिन्हें वहां से व्हाइट पासपोर्ट के जरिए भारत भेजा गया था। हालांकि इस बार चर्चा है कि विमान भारतीय है, जिसमें उक्त लोगों को भारत लाया जा रहा है। फिलहाल इस बारे में आधिकारिक स्तर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News