
अमृतसर, 16 फरवरी:अमेरिका से 112 अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान सी- 17A ग्लोबमास्टर- 3 रविवार देर रात 10:03 बजे अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इस विमान में 31पंजाब, 44 हरियाणा,33 गुजरात, 2 यूपी और उत्तराखंड,हिमाचल के एक-एक लोग शामिल है।एयरपोर्ट में इमिग्रेशन अधिकारी डिपोर्ट लोगों से पूछताछ करेंगे। उन्हें बाहर आने में 3 से 4 घंटे लग सकते हैं। इस बार हरियाणा सरकार ने भी अपने लोगों को लेने के लिए वोल्वो बस भेजी है। 112 लोगों में 89 पुरुष और चार बच्चे समेत 23 महिलाएं हैं।

कल शनिवार को भी 116 अवैध अप्रवासी भारतीयों का दूसरा विमान लैंड किया था
अमेरिका से 116 अवैध अप्रवासी भारतीयों का दूसरा बैच शनिवार की रात 11:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा। इसमें पंजाब के 65 और हरियाणा के 33 लोग, गुजरात से 8 लोग, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा के दो- दो, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से एक-एक लोग डिपार्ट होने की खबर है।
5 फरवरी को 104 भारतीयों को लाया गया था
इससे पहले 5 फरवरी को अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 से 104 भारतीयों को अमृतसर पहुंचाया गया था। इन लोगों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां डालकर लाया गया था। इस बार भारतीयों को कैसे डिपोर्ट किया जाएगा, क्या उन्हें फिर से हथकड़ी -बेड़ियां पहनाकर भेजा जाएगा, इसे लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।इस तरह से अब तक 332 लोगों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News