
अमृतसर, 18 फरवरी (राजन): चुने गए कांग्रेसी पार्षदो का आज एक शिष्टमंडल नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख से मिला। शिष्टमंडल ने अपनी अपनी वार्डों में आ रही समस्याओं को लेकर निगम कमिश्नर को ज्ञापन दिए। पार्षद विकास सोनी ने कहा कि मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया को मेयर नहीं मानते हैं। मेयरशिप को लेकर मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि जब तक हाई कोर्ट से निर्णय नहीं आता तब तक मेयर ऑफिस में ताला लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज नगर निगम कमिश्नर को कांग्रेसी पार्षदों को अपनी-अपनी वार्ड में आ रही समस्या को लेकर शिकायतें दी गई है। उन्होंने कहा कि निगम कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि आ रही समस्याओं का आने वाले दिनों में निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्डों में आ रही समस्याओं का अगर निपटारा न किया गया तो 10 दिनों के बाद नगर निगम कार्यालय में धरने देकर रोषप्रदर्शन किया जाएगा।
मेरिट के आधार पर हल होगा
नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि कांग्रेसी पार्षदों द्वारा उनको ज्ञापन दिया गया है। इसको मैरिड के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारी पहले से ही लोगों की समस्या सुनकर उनका पहल के आधार पर हल निकाल रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर