
अमृतसर,19 फरवरी: पंजाब सरकार के निर्देशानुसार आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर ने आज अर्बन प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र ढाब खटीका में विशेष चेकिंग की। इस दौरान समान स्टाफ की उपस्थिति के साथ-साथ ओपीडी, वार्ड, डेंटल विभाग, लेबर रूम, लैब, मेडिसिन स्टॉक और एमसीएच की जांच की गई। विभाग में जाकर जांच की और वार्ड में भर्ती मरीजों से मुफ्त दवा, लैब टेस्ट सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। इसके अलावा स्टाफ की उपस्थिति की भी बारीकी से जांच की गयी।
लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई
सिविल सर्जन ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी स्टाफ एवं चिकित्सकों को समय के पाबंद रहने एवं सेवा भावना से कार्य करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भारती धवन, जिला एम.ई.आई.ओ. अमरदीप सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News