
अमृतसर,19 फरवरी:मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया प्रतिदिन अपने कार्यालय में शहरवासियों की समस्याएं सुन रहे हैं तथा उनका मौके पर ही समाधान करवा रहे हैं। विभिन्न पार्टियों के पार्षद भी अपने वार्डों के कार्यों को लेकर मेयर के पास आ रहे हैं। आज वार्ड नंबर 40 के गुरिंदर सिंह, वार्ड नंबर 68 के विकास गिल, वार्ड नंबर 30 के अवतार सिंह, वार्ड नंबर 43 के इंद्रजीत सिंह सहित कुछ और पार्षद मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया से मिलने पहुंचे तथा अपने वार्डों में करवाए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की। मेयर मोती भाटिया ने कहा कि शहर का कोई भी वार्ड विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य एजेंडा शहर में सफाई, कूड़ा उठान, स्ट्रीट लाइटों तथा सीवरेज की समस्याओं का समाधान करवाना है। इसके लिए वे प्रतिदिन अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की व्यवस्था को सुधारने के लिए योजनाएं बना रहे हैं तथा जल्द ही शहर की सूरत बदल जाएगी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर