
अमृतसर, 19 फरवरी (राजन): नगर निगम के कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के दिशा निर्देशों पर निगम एस्टेट विभाग ने जलियांवाला बाग के समीप निगम की सड़क पर अवैध तौर पर लगे पार्किंग स्टैंड से 9 दो पहिया वाहन उठाकर जब्त कर लिए गए। एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया कि जलियांवाला बाग के समीप बाग रामानंद में नगर निगम की सड़क पर अवैध तौर पर पार्किंग स्टैंड चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस पार्किंग स्टैंड चलाने वालों को पहले से चेतावनियां दे दी गई थी। चेतावनियों के बावजूद भी अवैध पार्किंग स्टैंड बंद नहीं किया गया। जिस पर विभाग द्वारा आज कार्रवाई करते हुए इस अवैध पार्किंग स्टैंड से 9 दो पहिया वाहनों को उठाकर जब्त कर लिया गया। धर्मेंद्र जीत सिंह ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन वाहनों का चालान काट दिया गया है। चालान भुगतने के उपरांत ही इन वाहनों को छोड़ा जाएगा।
अवैध कब्जे और अवैध तौर पर लगी रेहड़ियों को किया जब्त
नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध कब्जों को हटाने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आज सुल्तानविंड गेट से शाहिदा साहब गुरुद्वारा तक, हेरिटेज स्ट्रीट और हाल बाजार में अवैध कब्जे हटाकर सामान जब्त किया गया। इसके साथ-साथ अवैधतौर पर लगी रेहड़ियों को भी जब्त किया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
 Amritsar News  Latest Amritsar News
Amritsar News  Latest Amritsar News
				 
						
					 
						
					 
						
					