
अमृतसर, 20 फरवरी: कोर्ट रोड पर स्थित भारत फर्नीचर हाउस में आज सुबह भीषण आग लगने से भारी नुकसान हो गया। नगर निगम फायर ब्रिगेड विभाग के एडीएफओ दिलबाग सिंह ने बताया कि आग सुबह पौने पांच बजे पर लगी। उन्होंने बताया कि फर्नीचर हाउस होने के कारण आग तेजी से फैल गई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए गुरदासपुर, बटाला, तरनतारन,जंडियाला, सेवा समिति, खन्ना पेपर मिल और नगर निगम अमृतसर की करीब 50 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिनसे आग पर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।
फर्नीचर हाउस जलकर पूरी तरह राख
फर्नीचर हाउस की तीन मंजिलों पर आग फैलने से फर्नीचर हाउस में पड़ा सामान तो पूरी तरह से जल गया। इस फर्नीचर हाउस के साथ लगती एक और शोरूम में भी आग फैलने से काफी नुकसान हो गया। भारी संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने के कारण आग पूरी मार्केट में नहीं फैल सकी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News