
अमृतसर, 24 फरवरी:कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के तीनों जोन में इमिग्रेशन और ट्रैवल एजेंटों के लाइसेंस की विशेष जांच अभियान शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर की जा रही है। आज, 24 फरवरी 2025 को इस अभियान के तहत 72 इमिग्रेशन और ट्रैवल एजेंटों के लाइसेंसों की जांच की गई, जिसमें 8 एजेंटों के लाइसेंस संदिग्ध पाए गए। पुलिस इन मामलों की गहन जांच कर रही है, यह पता लगाया जा सके कि कहीं ये एजेंट भारतीय नागरिकों को अवैध रूप से विदेश भेजने और मानव तस्करी में लिप्त तो नहीं थे। अगर इनमें से कोई भी अवैध गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो
उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फर्जीवाड़े के खिलाफ एक्शन में मान सरकार
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय नागरिकों में से कई ऐसे हैं, जो फर्जी ट्रैवल एजेंटों के झांसे में आकर गलत दस्तावेजों के सहारे अमेरिका पहुंचे थे। अब इन नागरिकों की वापसी के बाद फर्जी इमिग्रेशन एजेंटों के रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस सतर्क हो गई है।अमृतसर पुलिस ने साफ कर दिया है कि फर्जीवाड़ा करने वाले इमिग्रेशन और ट्रैवल एजेंटों को बख्शा नहीं जाएगा और यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News