केमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

अमृतसर,20 मार्च(राजन):पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ जंग अभियान छेड़ रखा है और नशे की रोकथाम में केमिस्ट एसोसिएशन और मेडिकल स्टोर मालिकों की अहम भूमिका है ताकि राज्य से नशे को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। इस संबंध में आज एस.डी.एम.-1 गुरसिमरजीत सिंह व एस.डी.एम. 2 मनकंवल सिंह चाहल द्वारा जिले की केमिस्ट एसोसिएशनों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान चाहल ने केमिस्टों से कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाइयों की खरीद-फरोख्त नहीं की जानी चाहिए।
इन दावाओ पर लगा प्रतिबंध
एसडीम ने केमिस्ट एसोसिएशनों को यह भी बताया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग की संभावना वाली 8 दवाओं, अर्थात् डेक्सट्रोपॉक्सीफीन, डिफेनोक्सिलेट, कोडीन, पेंटाजोसिन, बुप्रेनॉरफिन, नाइट्राजपाम, ट्रामाडोल और टैपेंटाडोल पर पंजाब सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग की अनुमति के बिना इन दवाओं को रखना व बेचना कानूनी अपराध है तथा उन्होंने केमिस्टों से भी आग्रह किया कि वे 75 मिलीग्राम से अधिक मात्रा में प्रीगाबेलिन वाली दवाएं न बेचें और न ही रखें।
दवाओं का पूरा रिकार्ड रखा जाए-एसडीएम गुरसिमरन सिंह
बैठक के दौरान एसडीएम गुरसिमरनजीत सिंह ने केमिस्ट एसोसिएशनों से कहा कि वे दवाइयों का पूरा रिकार्ड रखना सुनिश्चित करें तथा सरकार की हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि नशे से संबंधित सामान बेचने व खरीदने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसी भी नशा विक्रेता का समर्थन नहीं करेंगे
होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने आश्वासन दिया कि वे किसी भी नशा विक्रेता का समर्थन नहीं करेंगे तथा प्रशासन के सहयोग से सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सरकार का सहयोग करेंगे। बैठक में उपस्थित सभी एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि वे नशे के खिलाफ तथा नशा कारोबारियों के खिलाफ जंग में सरकार के साथ हैं। बैठक में जिला अमृतसर एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल देवराज, राज कुमार, राजेश सोही, राजीव कपूर, संजीव भाटिया, संजीव जैन, अमन कुमार पिंका, शिवपाल सलूजा तथा बड़ी संख्या में केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर