
अमृतसर, 23 मार्च:पंजाब सरकार ने 2006 बैच के आईएएस अधिकारी रवि भगत को पंजाब के मुख्यमंत्री का प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया है। इससे पहले वे मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत थे। रवि भगत की पदोन्नति राज्य के प्रशासनिक फेरबदल के तहत हुई है। इस पद के अलावा वे लोक निर्माण विभाग ( भवन एवं सड़क) के प्रशासनिक सचिव और पंजाब ग्रामीण विकास बोर्ड के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे।
दिसंबर से खाली चल रहा था पद
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले इस पद पर सीनियर आईएएस वीके सिंह तैनात थे। वह 1990 बैच के आईएसएस अधिकारी थे। लेकिन पिछले वर्ष 30 नवंबर 2024 को उनका रिटायरमेंट हो गया। जिसके बाद चार महीने तक यह पद खाली रहा। वहीं, इसके बाद पंजाब सरकार ने आज इस दिशा में अहम फैसला लिया है। इससे पहले पंजाब सरकार ने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को भी बदला था। 9 अक्टूबर को अनुराग वर्मा को पद से हटाकर 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केपी सिन्हा को नया सीएस लगाया गया है। ढाई साल में यह तीसरा मौका है, जब मुख्य सचिव का चेहरा बदला गया था।
कई पदों पर दे चुके हैं सेवाएं
रवि भगत 48 साल के है। उनकी शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने जियो पॉलिटिक्स में एम फिल की है। इसके अलावा रीजनल डेवलपमेंट में एमए, पब्लिक पॉलिसी में एम और पब्लिक पॉलिसी एंड मैनेजमेंट में एमएससी की है। रवि भगत ने पंजाब के जालंधर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वह अमृतसर के साथ कई जिलों में डीसी व सरकार के विभिन्न अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
जारी आदेशों की कॉपी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर