
अमृतसर, 29 मार्च : नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की टीमे टैक्स एकत्रित करने के लिए पांचो जोनोमें निकली। टैक्स एकत्रित करने के लिए कैंप भी लगाए गए। नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित करने के लिए नगर निगम जॉइंट कमिश्नर जय इंद्र सिंह, सहायक कमिश्नर विशाल वधावन, सहायक कमिश्नर दलजीत सिंह, सुपरीटेंडेंट दविंदर सिंह बब्बर, सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्र जीत सिंह, सुपरिटेंडेंट जसविंदर सिंह, सुपरिटेंडेंट राजकुमार, सुपरिटेंडेंट प्रदीप कुमार, सभी इंस्पेक्टर और रिकवरी क्लर्क जुटे हुए हैं। डिफॉल्टर पार्टियों की प्रॉपर्टी की सीलिंग भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज 75 लाख रुपए टैक्स एकत्रित हुआ है। इस वित्त वर्ष में अब तक कुल 39.15 करोड रुपए टैक्स एकत्रित हो चुका है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि जुर्माना और ब्याज से बचने के लिए 31 मार्च तक टैक्स अदा कर दे। उन्होंने कहा कि छुट्टी होने के बावजूद टैक्स लेने के लिए नगर निगम के मुख्य कार्यालय में और जोन कार्यालय के सीएफसी ऑफिस खुले रहेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर