
अमृतसर,21 अप्रैल(राजन): शहर में लोगों को निरंतर साफ पानी की स्पालई के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई अमृतसर बल्क वाटर स्पालई स्कीम (ए.बी.डब्लयू.एस.एस) प्रोजेक्ट के काम की प्रगति का जायजा लेने के लिए विश्व बैंक और एशियन इन्फरास्ट्रक्चर इनवेस्टमैंट बैंक (ऐ.आई.आई.बी) की सात सदस्यों की सयुंक्त टीम द्वारा शहर का दौरा किया गया। ज्ञात हो की नगर निगम द्वारा विश्व बैंक और एशियन ऐ.आई.आई.बी के सहयोग से पंजाब म्यूनिसिपल सर्वसिस इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसी प्रजोक्ट के अधीन अमृतसर बल्क वाटर स्पालई स्कीम (ए.बी.डब्लयू.एस.एस) प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। जिसके तहत आने वाले समय में अपर बारी दौआब नहर के पानी को साफ करके घर-घर स्पलाई किया जाएगा। जिसके लिए वल्ला के पास एक आधुनिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, शहर में 45 नई पानी की टैंकीयों के निर्माण के साथ-साथ शहर में 112 कि.मी लंबी पाईपलाईन बिछाने का काम का चल रहा है।

अलग-अलग क्षेत्र में जाकर और वल्ला में बनाए जा रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट किया निरीक्षण
विश्व बैंक और ऐ.आई.आई.बी की टीम द्वारा न्यू अमृतसर, सौ फुटी रोड, स्कतरी बाग, रूप नगर, मैडिकल कॉलेज में पानी की टैंकियों, सुलतानविंड-तरनतारन बाईपास तथा वल्ला बाईपास में बिछाई जा रही पाईपलाईन के साथ-साथ वल्ला में बनाए जा रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट दौरा करके निमार्ण की प्रगति का जायजा लिया गया।

इसके बाद एडिश्नल कमिश्नर सुरेंद्र सिहं द्वारा विश्व बैंक और ऐ.आई.आई.बी की टीम के साथ प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की गई।
प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने के लिए कई प्रयास किए गए

कमिश्नर द्वारा बताया गया कि प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं, नतीजतन निर्माण के काम में काफी तेजी भी देखी जा रही है। लंबे समय से रक्षा मंत्रालय से पाईपलाईन बिछाने के लिए लंबित चल रही एन.ओ.सी भी प्राप्त हो चुकी है और पाईलाई बिछाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर विश्व बैंक से रोजाना निट्टी, श्रीनिवास रेड्डी, डा. बी.के.डी राजा, नाविका चौधरी, चारू जैन, ऐ.आई.आई.बी से अंकुर, ईवा के साथ-साथ हरसतींदर सिहं ढिल्लों जी.एम प्रोजेक्ट पी.एम.आई.डी.सी, कुलदीप सिहं सैनी प्रोजेक्ट मैनेजर, जीतिन वासुदेवा एक्सईन, नरिंदरपाल सिहं आदि भी उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर