
अमृतसर, 22 अप्रैल :सीमा सुरक्षा बल व एनसीबी ने संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उससे हेरोइन भी बरामद की गई। बीएसएफ की खुफिया शाखा की सूचना के आधार पर बीएसएफ और एनसीबी ने गांव रानियां के एक घर में छापामारी की। इस दौरान घर के आंगन में ईंटों के ढेर के नीचे दो पैकेट बरामद हुए। इन पैकेटों में 804 ग्राम हेरोइन निकली। पकड़े गए तस्कर से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर पर बीएसएफ व एनसीबी को काफी समय से संदेह था कि वह पाकिस्तान से मादक पदार्थ मंगवाकर इधर आपूर्ति करता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर