
अमृतसर,22 अप्रैल:डी ए वी कॉलेज अमृतसर में दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता ने रिबन काट के पुस्तक मेले का शुभारम्भ किया। स्टूडेंट्स और स्टाफ को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता ने कहा कि पुस्तकों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। किताबों से स्मृति से निखार आता है और किताबों से विश्वसनीय ज्ञान प्राप्त होता है। स्टूडेंट्स का रुझान किताबों की तरफ बढ़े। इसके लिये पुस्तक मेले के आयोजन होने चाहिये।
पुस्तक मेले में स्टूडेंट्स के लिये यह किताबें रही मौजूद

लाइब्रेरी इंचार्ज प्रो कमल किशोर ने बताया कि पुस्तक मेले में स्टूडेंट्स के लिये स्टोरी बुक्स, पंचतंत्र, इंडियन टेल्स, अरेवियन नाइट्स, पिक्चर बुक के अलावा इनसाइक्लोपीडिया ऑफ ह्यूमन बॉडी, इनसाइक्लोपीडिया ऑफ स्पेस एंड यूनिवर्स, 500 फैक्ट एवर्त एनीमल, इमोशनल इंटेलिजेंस, मैनेजमेंट लेसन्स फ्रॉम मास्टर्स, शेक्सपियर, फेमस पर्सनेलिटी की जीवन कथाएँ, थिंक , ईयर बुक इत्यादि है। स्टूडेंट्स और स्टाफ ने इस मेले में खूब रूचि दिखाई। स्टूडेंट्स ने किताबों को पढ़कर और खरीद कर खूब लाभ उठाया। इस अवसर पर स्टाफ सेक्रेटरी डॉ नीरज गुप्ता, आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेट प्रो जे जे महेंद्रू, प्रो प्रदीप सैली, प्रो बी बी यादव, प्रो निवेदिता शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर