
अमृतसर,2 मई :पंजाब-हरियाणा में पानी के मुद्दे को लोकर आज जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में ऑल पार्टी की बैठक हुई। वहीं राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने विधानसभा सत्र को मंजूरी दे दी है। पंजाब सरकार ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा हरियाणा को अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने के निर्णय के मद्देनजर 5 मई को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को मंजूरी दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार यह सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होगा। विशेष सत्र के दौरान भाजपा की अगुवाई के नीचे केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार और बीबीएमबी के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव लाए जाने की संभावना है। आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पानी के मुद्दे पर विधायकों और मंत्रियों की बुलाई बैठक में इस फैसले की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि विधानसभा सत्र के दौरान पंजाब के जल संसाधनों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने पर चर्चा होगी। आज मीटिंग में सीएम मान ने ये भी कहा कि प्यार से पंजाबियों की जान ले लो, लेकिन हरियाणा का पानी लेने का तरीका सही नहीं है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News