
अमृतसर, 2मई: अमृतसर देहाती पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, 21 जिंदा कारतूस, दो लाख रुपए की जाली करेंसी, दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। डीएसपी मनिंदरपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल सेल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तरनतारन के आशीष कुमार, विशाल, करनदीप सिंह, इस्लामाबाद के कश्मीर सिंह, लाहौरी मल के अरशदीप सिंह और तरनतारन के जशनदीप सिंह शामिल हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये लोग अवैध हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों के अन्य संबंधों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में जिस किसी की भी संलिप्तता सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News