
अमृतसर, 15 मई(राजन): मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 27 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 4 और लोगों की जान जा चुकी है। पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के अलावा हत्या का मामला दर्ज किया है। 16 लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं। जांच को आगे बढ़ाते हुए अब लुधियाना में पकड़े गए साहिब केमिकल्स के मालिक और उसके बेटे की जांच की जा रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि लुधियाना के सुख एन्क्लेव स्थित साहिल केमिकल्स के मालिक पंकज कुमार उर्फ साहिल और अरविंद कुमार से मुख्यारोपी साहिब सिंह ने 50 लीटर मेथनॉल मंगवाई थी। पंकज व अरविंद ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने यह मेथनॉल साबुन बनाने के नाम पर उनसे मांगी थी, लेकिन उसने उसे शराब बनाने में इस्तेमाल किया।
शराब हादसे के छह पीड़ितों को अस्पताल से मिली छुट्टी
इस हादसे के छह पीड़ित, जो इलाज के लिए गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर पहुंचे थे, को आज डॉक्टरों ने स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है। इन खुशकिस्मतों में केवल सिंह निवासी मरड़ी कलां, गुलजार सिंह मरड़ी कलां, रमन कुमार निवासी थरिएवाल, मुलख राज निवासी पतालपुरी, सुबेग सिंह निवासी भंगवां और तरसेम सिंह निवासी भंगाली कलां शामिल हैं।इस मौके पर गुरु नानक देव मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर करनजीत सिंह, डीएसपी मनिंदरपाल सिंह, सहायक जनसंपर्क अधिकारी योगेश कुमार विशेष रूप से इनका हालचाल जानने पहुंचे। ये सभी मरीज जो उक्त हादसे के भयानक नतीजों से भली-भांति परिचित हैं, उन्होंने पंजाब सरकार के अधिकारियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने समय रहते उन्हें उनके घरों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया और इलाज कराया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर