
अमृतसर, 24 मई: अमृतसर में आज दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। शाम करीब 5.30 के करीब आए अचानक तेज आंधी तूफान से जहां पूरा शहर घिर गया, वहीं तेज बारिश भी शुरू हो गई । 5.15 बजे के बाद आसमान में अचानक बादल घिर आए और पूरे शहर में काला अंधेरा छा गया और तेज आंधी तूफान से पूरा शहर में धूल ही धूल छा गई। सारे शहर की बिजली सप्लाई भी बंद हो गई।इस दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिली और अपने गंतव्यों को जा रहे लोगों को दिन के समय ही अपने-अपने वाहनों की लाइटें जलानी पड़ी।
पिछले कुछ दिनों से शहर में गर्मी का प्रकोप था
पिछले कुछ दिनों से शहर में गर्मी का प्रकोप जारी था, जिस पर आज अचानक मौसम के करवट लेने से कुछ विराम लग गया है और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। अचानक बदले मौसम से शहर में ठंड के साथ-साथ लोग बारिश का आनंद लेते भी नजर आए।
जय मां भद्रकाली
वैसे हर वर्ष मां भद्रकाली काली का मेला शुरू होता है तो तेज हवाओं के चलने के साथ-साथ बारिश भी होती है। 23 मई को मां भद्रकाली विराजमान हुई थी। जिस पर आज तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई। अमृतसर के लोगों ने जब बरसात शुरू हुई तब सोशल मीडिया पर ” जय मां भद्रकाली ” के मैसेज डालने शुरू कर दिए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर