
अमृतसर, 13 जून: सिविल अस्पताल में आज आउटसोर्स पर कार्यरत दर्जा 4 श्रेणी कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के विरोध में हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों का कहना है कि पिछले दो महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। जब वो वेतन मांगने जाते हैं तो उन्हें तरह तरह से बहने बनाए जाते हैं।सिविल अस्पताल में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात एक महिला कर्मचारी ने बताया कि एसएमओ द्वारा दिए गए वेतन के चेक लगातार बाउंस हो रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वे प्रतिदिन समर्पित होकर काम करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि वेतन नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे इन कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें स्थायी किया जाए। उन्होंने कहा कि वो किसी अन्य को भी काम करने नहीं देंगे क्योंकि अगर नए आदमी को लगाया जाता है तो उसे वेतन कहा से देंगे इसीलिए जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती वो यहीं बैठेंगे और जहां तक होगा वो अपनी मांगों के लिए जाएंगे।
आपातकालीन सेवाएं ना रोकी जाए
अस्पताल के एसएमओ डॉ रश्मि विज का कहना है कि
कर्मचारियों की मांगों को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। उन्होंने कर्मचारियों से आपातकालीन सेवाएं न रोकने की अपील की है। एसएमओ ने कहा कि जब डॉक्टर हड़ताल करते हैं, तब भी आपातकालीन सेवाएं जारी रखते हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News