
अमृतसर, 25 जून:शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। मजीठिया पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है।उन्हें अमृतसर स्थित घर से अब मोहाली ले जाया जा रहा है। यहां से मजीठिया को अदालत में पेश किया जाएगा। बुधवार सुबह विजिलेंस अधिकारियों की एक टीम अमृतसर स्थित उनके ग्रीन एवेन्यू स्थित आवास पर पहुंची थी। विजिलेंस के एसएसपी लखबीर सिंह की अगुआई में टीम मजीठिया के घर पर पहुंची थी।विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक मजीठिया पर दर्ज यह नया मामला उनके नशा तस्करी के पुराने केस से जुड़ा हुआ है।हालांकि अभी तक विजिलेंस ने औपचारिक जानकारी नहीं दी है।
मजीठिया बोले- झूठा केस दर्ज करने की तैयारी
छापेमारी के बाद बिक्रम मजीठिया ने कहा कि जब भगवंत मान सरकार को झूठे ड्रग केस में मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला, तो अब वह मेरे खिलाफ नया झूठा केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। आज विजिलेंस के एसएसपी के नेतृत्व में एक टीम ने मेरे यहां छापेमारी की। भगवंत मान जी, यह समझ लीजिए, चाहे आप कितने भी पर्चे दे दीजिए, न तो मैं डरूंगा और न ही आपकी सरकार मेरी आवाज दबा सकेगी। मैंने हमेशा पंजाब के मुद्दों पर बात की है और आगे भी करता रहूंगा। मुझे शाश्वत ईश्वर, गुरु साहिब में पूर्ण विश्वास है। अंतिम विजय सत्य की होगी।’
केजरीवाल बोले-चाहे जितना बड़ा नेता हो, बख्शा नहीं जाएगा
विजिलेंस ने मोबाइल-लैपटॉप और दस्तावेज जब्त किए
विजिलेंस ने बिक्रम मजीठिया के घर से 29 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 आईपैड, 8 डायरियां और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News