
अमृतसर,19 जुलाई: आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की न्यायिक हिरासत आज समाप्त हो गई है, जिसके चलते उन्हें मोहाली अदालत में पेश किया गया। अदालत ने मजीठिया की न्यायिक हिरासत 2 अगस्त तक बढ़ा दी है। मजीठिया को लेकर पुलिस का काफिला अदालत पहुंचा, वहीं शिरोमणि अकाली दल के नेताओं द्वारा संभावित प्रदर्शन की आशंका के चलते प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मोहाली के जिला अकाली प्रधान परविंदर सिंह सोहाणा समेत कई नेताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News