
अमृतसर, 5 अगस्त: अमृतसर शहर के शास्त्री नगर और गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूडियां इलाके में आज सुबह एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने एक घर पर छापा मारा। अमृतसर में छापा विशाल शर्मा नाम के युवक के घर पर पड़ा, जो रंजीत एवेन्यू में इमिग्रेशन (विदेश भेजने से जुड़ा काम ) करता है। गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूड़ियां के पास स्थित गांव चितौड़गढ़ में एनआईए ने सेवानिवृत्त फौजी काका फौजी उर्फ कश्मीर सिंह के घर पर छापेमारी की है। पिछले पांच घंटों से जांच जारी है। एनआईए की टीम सुबह – सुबह यहां पहुंची और घर में रखे दस्तावेजों की अच्छे से जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान घर के किसी भी सदस्य को बाहर जाने नहीं दिया गया। इस दौरान वहां स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही और इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
विदेश भेजने के मामलों में एनआईए कर रही जांच
सूत्रों के अनुसार एनआईए को युवक के व्यवसाय से जुड़े कुछ संदिग्ध दस्तावेजों या गतिविधियों की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि या गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है। वहीं दूसरी तरफ, एन आई ए इस साल की शुरुआत से ही उन इमिग्रेशन का काम करने वालों पर नजर रखे हुए है, जो अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। अभी तक एन आई ए ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार ये जांच इसी मामले को लेकर चल रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें