
अमृतसर, 22 अगस्त (राजन): नगर निगम अमृतसर के नवनियुक्त कमिश्नर आईएएस अधिकारी बिक्रमजीत सिंह शेरगिल सोमवार को निगम का कार्यभार संभालेंगे। ” अमृतसर न्यूज अपडेट्स” के साथ बातचीत करते हुए बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कहा कि बड़े ही सौभाग्य की बात है कि गुरु नगरी अमृतसर की सेवा करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि अभी वह पटियाला में अपना काम निपटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हो सका तो वह रविवार को ही अमृतसर में आ जाएंगे। अन्यथा सोमवार को ही सुबह 8:30 बजे निगम कार्यालय में चार्ज संभाल लेंगे। लोकल बॉडी विभाग से आईएएस अधिकारी बिक्रमजीत सिंह शेरगिल भली भांति परिचित है। इससे पहले वह नगर निगम बठिंडा में साल 2019 से लेकर 2021 तक बेतौर निगम कमिश्नर कार्य कर चुके हैं। बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कहा कि पंजाब सरकार के अलग-अलग विभागों में कार्य करने के उपरांत गुरु नगरी अमृतसर नगर निगम में कार्य करने का जो अवसर मिला है, उसे विशेष कर अमृतसर के लोगों से मिलकर निभाया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें