
अमृतसर,25 अगस्त:गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. कर्मजीत सिंह सोमवार को श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश हुए। प्रो कर्मजीत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में उपकुलपति की मौजूदगी पर विभिन्न सिख संगठनों और विद्यार्थियों ने तीखी प्रतिक्रिया जताई थी।आरोप लगाया गया कि विश्वविद्यालय का नाम गुरु नानक देव जी से जुड़ा हुआ है और उसके कुलपति द्वारा संघ के मंच पर उपस्थित होना सिख मर्यादाओं के अनुरूप नहीं है।इसी विरोध के चलते श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने कुलपति को तलब किया और उनसे इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें