
अमृतसर, 26 अगस्त: लगातार भारी बारिश के कारण वहिया वाला बाजार के पास तीन मंजिला इमारत धराशाही हो गई।आज सुबह हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इमारत पिछले कई सालों से खाली पड़ी है। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने नगर निगम की टीम को भी सूचित कर दिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह इमारत काफी पुरानी है और वर्तमान में इसके भीतर कोई नहीं रह रहा। मंगलवार की सुबह जब लोग अपने घरों में सो रहे थे तो एकाएक जोरधार धमाके की आवाज आई।इसके बाद लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि इमारत धराशाही हो चुकी थी।शहर के भीतर कई इमारते खस्ता हालत में है और नगर निगम द्वारा इनकी सूची भी बनाई हुई है।जो किसी भी समय बारिश या फिर भूकंप आने पर धराशाही हो सकती है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें