
अमृतसर,1 सितंबर: थाना मोकमपुरा के क्षेत्र में स्थित स्थित लाइन फ़ूड नामक रेस्टोरेंट के मालिक के बेटे आशुतोष महाजन की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस देर रात करीब 10.30 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेस्टोरेंट के पास पहुंचे। उनमें से एक बाहर खड़ा रहा, जबकि दूसरा युवक रेस्टोरेंट के अंदर चला गया। उसने पहले रेस्टोरेंट मालिक के बेटे आशुतोष महाजन से पानी की बोतल मांगी। जैसे ही आशुतोष पानी देने के लिए आगे बढ़े, बदमाश ने अचानक पिस्तौल निकालकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
हमलावर ने लगभग छह गोलियां दागीं

चश्मदीदों के अनुसार, हमलावर ने लगभग छह गोलियां दागीं, जिनमें से 5 फायर आशुतोष महाजन को लगे। घटना का स्थान पुलिस कमिश्नर के घर से सिर्फ 200 मीटर दूर है और पास ही कुछ दूरी पर विजय नगर थाना है । गंभीर रूप से घायल आशुतोष को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे ली, जांच शुरू
सूचना मिलते ही मोहकमपुरा थाना पुलिस और अमृतसर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि वारदात के पीछे किसी गैंगस्टर गिरोह का हाथ हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आशुतोष एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था ।अचानक इस तरह की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने हत्या के पीछे फिरौती या पुरानी रंजिश संभावना से भी इनकार नहीं किया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें