
अमृतसर, 3 सितंबर (राजन) : केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र अमृतसर से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज अजनाला के गांव लाखोवाल में बाढ़ ग्रस्त लोगों को राहत सामग्री वितरित की। विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि इस गांव में पहले बाढ़ का अधिक पानी था, अब थोड़ा पानी का लेवल नीचे आने पर ट्रैक्टर ट्रॉली चला कर गांव में पहुंचकर राहत सामग्री वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि इस गांव में पशुओं के लिए चारा भी कल उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह राहत कैंप लगाए हुए हैं। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का प्रत्येक सांसद, प्रत्येक मंत्री और सभी विधायक बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करके राहत सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं।
घर की छत गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत होने पर विधायक डॉ गुप्ता दुख जाहिर करने मौके पर पहुंचे

गत दिवस कटरा जैमल सिंह गली भाटरिया में एक दो मंजिला मकान की छत गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। जिस पर विधायक डॉ अजय गुप्ता दुख जाहिर करने के लिए मौके पर पहुंचे। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि इस दुखद घड़ी में वह तहे दिल से कहना चाहता हूँ कि पंजाब सरकार इस प्राकृतिक आपदा में हर पंजाबी के साथ पूरी दृढ़ता से खड़ी है। वह व्यक्तिगत रूप से इस परिवार के दुःख में शामिल हूँ और आपको विश्वास दिलाता हूँ कि सरकार की ओर से हर संभव राहत और सहायता जल्द ही प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर पार्षद जरनैल सिंह ढोट, डिप्टी मेयर अनीता रानी के पुत्र तरुणबीर कैंडी और आप के वॉलिंटियर्स भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News