
अमृतसर, 20 सितंबर: पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह बॉलर ने जानकारी दी की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ। यह कार्रवाई पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने की है। रंजीत एवेन्यू स्थित एक बिल्डिंग में चल रहे इस कॉल सेंटर में 80 से ज्यादा महिला कर्मचारी काम कर रही थीं।कर्मचारियों को ओएलएक्स पर नकली आईफोन और सैमसंग के प्रीमियम मॉडल बेचने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया था। उन्होंने कहा ये लोग ग्राहकों को असली फोन की फोटो और वीडियो दिखाकर झांसा देते थे। भुगतान मिलने के बाद सस्ते चीनी नकली फोन भेज दिए जाते थे।
रैकेट रोजाना 30-40 नकली फोन बेचता था
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि रैकेट रोजाना 30-40 नकली फोन बेचता था। इससे करीब 6 लाख रुपए का दैनिक कारोबार होता था। पुलिस ने 47 मोबाइल फोन, 29 सक्रिय सिम कार्ड, 8 अतिरिक्त सिम कार्ड और 6 लैपटॉप बरामद किए हैं। साथ ही ग्राहकों का डेटा और चैट हिस्ट्री वाली हार्ड ड्राइव भी मिली है।
थाना साइबर क्राइम में एफआईआर दर्ज कर की
मामले में मुख्य आरोपी राघव भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका साथी अंकित गंगोत्रा फरार है। पुलिस ने आरोपियों पर ब्रांड सुरक्षा, ट्रेडमार्क उल्लंघन और साइबर धोखाधड़ी की धाराएं लगाई हैं। थाना साइबर क्राइम में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें