
अमृतसर, 20 सितंबर: डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी बीबी कौलां जी कल्याण केंद्र पहुँचीं, जहाँ बाढ़ प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु मिशन चढ़दी कला के अंतर्गत ज़रूरतमंद परिवारों को मवेशी और बच्चों के लिए बैग दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने बीबी कौलां जी कल्याण केंद्र ट्रस्ट के प्रमुख भाई साहिब भाई गुरइकबाल सिंह द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। डीसी साहनी और भाई गुरइकबाल सिंह ने आज लाभार्थी परिवारों को व्यक्तिगत रूप से तीन भैंसें और एक गाय भेंट की।

अमृतसर ज़िले के 198 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं
डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि अमृतसर ज़िले के 198 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 100 गाँव ऐसे हैं जहाँ स्थिति सबसे गंभीर है। उन्होंने बताया कि इनमें से 19 गाँवों को अलग से अधिसूचित किया जा रहा है और खेतों से रेत हटाकर उन्हें फिर से खेती योग्य बनाया जा रहा है।
मदद बाढ़ पीड़ितों के लिए संजीवनी साबित हो रही है
इस अवसर पर भाई गुरइकबाल सिंह और भाई हरविंदरपाल सिंह ने पिछले कई हफ्तों से डीसी द्वारा की जा रही मदद की सराहना की। उन्होंने कहा कि राशन, दवाइयाँ, मेडिकल किट, मच्छरदानी, तिरपाल, बच्चों के डायपर, कोट, चादरों से लेकर अब पशुओं के मुआवजे और स्कूल बैग तक की मदद बाढ़ पीड़ितों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इस अवसर पर भाई गुरइकबाल सिंह ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में पक्की ईंटें, सीमेंट, टाइलें भी मुहैया कराई जाएँगी, ताकि बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए घरों की मरम्मत की जा सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News