
अमृतसर, 22 सितंबर: सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक के साथ लगते स्टोर में आज सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने से अस्पताल में चारों तरफ धुआं निकलने लगा , जिसे देखकर मरीज घबरा गए। इलाज के लिए आए लोग अपने बच्चों को लेकर बाहर भागे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और अस्पताल के ठेका सफाई कर्मचारियों ने अस्पताल में पड़े सिलेंडर से आग पर काबू पा लिया।
विधायक और सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही विधायक डॉ अजय गुप्ता,सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन भी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, जिससे अभी तक किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। स्टोर की सफाई की जा रही है और मरीजों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News