
अमृतसर,21 सितंबर (राजन गुप्ता):दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पराजित किया। भारतीय क्रिकेट टीम 6 विकेट से विजय हुई। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान पर भारत की लगातार दूसरी जीत है।भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 बनाए। पाकिस्तान के बल्लेबाज फरहान ने बनाए 58 रन,सईम अयूब और मोहम्मद नवाज ने 21-21 रन बनाए। भारत के लिए शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए । हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

जबाब में भारत के स्लामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभम गिल शानदार बल्लेबाजी करके भारत को विजय बनाया । दोनों बल्लेबाजों ने 105 रनो की साझेदारी निभाई । शुभम गिल ने 47 रन बनाएं। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद में चार चौको और पांच छक्को की मदद से 74 रन बनाए। तिलक वर्मा ने नाबाद 30 रन, संजू सैमसन ने 13 रन और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 7 रन अर्जित किए। भारत की टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाकर विजय हासिल की।
स्कोर कार्ड


” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें