
अमृतसर, 6 अक्टूबर : केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता, मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया और डायरेक्टर पंजाब एस सी लैंड डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कारपोरेशन रविंदर हंस द्वारा भगवान वाल्मीकि प्रगट दिवस पर निकाले जाने वाली शोभा यात्रा के रास्तों की सफाई व्यवस्था करवाई गई। इस अवसर पर विधायक डॉ गुप्ता और मेयर मोती भाटिया ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टर और सेनेटरी सुपरवाइजरो को दिशा निर्देश दिए की शोभा यात्रा निकल जाने वाले रूट पर सफाई व्यवस्था बेहतर कराई जाए। उन्होंने कहा कि आगे त्योहारों के सीजन के मध्य नजर जिस जिस जगह पर धार्मिक कार्यक्रम और नगर कीर्तन निकाले जाने हैं, उस ओर विशेष ध्यान दिया जाए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें