विधायक डॉ अजय गुप्ता ने श्री दरबार साहब की ओर जाती 4 रेडियल रोड का किया उद्घाटन

अमृतसर,12 अक्टूबर (राजन गुप्ता): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज विश्व भर में आस्था का केंद्र सचखंड श्री दरबार साहब की ओर जाती चार रेडियल रोड के विकास कार्य का उद्घाटन किया। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि लगभग 41 करोड़ रुपए की लागत से श्री दरबार साहब की ओर जाती महां सिंह रोड, शेरवाला गेट, घी मंडी और रामसर रोड को हेरिटेज स्ट्रीट का लुक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन चारों सड़कों से प्रतिदिन देश और विदेश से आने वाले लगभग एक लाख से ऊपर श्रद्धालु श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने के लिए आते हैं।
सड़कों के ऊपर कोई भी बिजली की व अन्य तार नजर नहीं आएगी

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि इन चारों रेडियल रोड को हेरिटेज स्ट्रीट का लुक देने के बाद श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र यह सड़के बनेगी। उन्होंने कहा कि इन सड़कों की चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा और सड़कों के ऊपर कोई भी बिजली की व अन्य तार नजर नहीं आएगी। सभी तारे अंडरग्राउंड की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन चारों रेडियल रोड पर बढ़िया लाइटिंग करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ इन चारों सड़कों के दोनों ओर सभी बिल्डिंगों पर पंजाब के सभ्याचार की चित्रकला करवाई जाएगी।
चार रेडियल रोड धन-धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350 वीं शहीदी वर्षगांठ को समर्पित होंगी

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि सचखंड श्री दरबार साहिब की ओर जाने वाली चार रेडियल रोड धन-धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350 वीं शहीदी वर्षगांठ को समर्पित होंगी। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्ष से कड़ी मेहनत करके इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाने में टेंडरिंग प्रक्रिया के दौरान कुछ अडचने आई थी, जिस ओर “आप” कन्वीनर अरविंद केजरीवाल जी ने विशेष ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को लेकर उनके साथ अरविंद केजरीवाल जी और माननीय सीएम भगवंत सिंह मान और अधिकारियों की टीम लगातार बातचीत करती रही। उन्होंने कहा कि अब जाकर इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले डेढ़ साल से पहले ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करवा दिया जाएगा।
गेट खजाना से झब्बाल रेलवे फाटक तक और यहां से इब्बन कला तक सड़क को बनवाने का कार्य शुरू किया जा रहा
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में बहुत ही तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सड़के और गालियां बनवाने के कार्य भी तेजी से शुरू करवा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों को पहले से बनवा दिया गया है और शेष रहती सभी सड़कों को बनवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि जल्द ही गेट खजाना से झब्बाल रेलवे फाटक तक और यहां से इब्बन कला तक सड़क को बनवाने का कार्य शुरू किया जा रहा है।
गुरु रामदास जी द्वारा बसाई गई गुरु नगरी अमृतसर की सेवा करने का मौका मिला
इस अवसर पर मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया ने कहा कि गुरु रामदास जी द्वारा बसाई गई गुरु नगरी अमृतसर की सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि आज सचखंड श्री दरबार साहब की ओर जाने वाली चार रेडियल रोड को बेहतर बनाने का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि विधायक डॉ अजय गुप्ता द्वारा कड़ी मेहनत करके श्री दरबार साहिब के आसपास के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बदलाव का नारा देकर पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार बढ़िया कार्य कर रही है। मेयर मोती भाटिया ने कहा कि गुरु नगरी अमृतसर में पहले किसी भी सरकार ने शहर वासियों को सुविधा देने के लिए कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भगतावाला कूड़े के डंप में लाखों मेट्रिक टन पड़े कूड़े की बायोरेमेडीएशन करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर एक नई कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले 20-25 दिनों के भीतर कंपनी द्वारा शहर में 300 से अधिक गाड़ियां लाकर सफाई व्यवस्था को बेहतर बना दिया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद जरनैल सिंह ढोड, डिप्टी मेयर अनीता रानी के पुत्र तरुणवीर सिंह कैंडी, पार्षद विक्की दत्ता, केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के ब्लॉक इंचार्ज, मीडिया कोऑर्डिनेटर, संगठन इंचार्ज, सैकड़ो की संख्या में वालंटियर मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें