विधायक डॉ गुप्ता ने गेट खजाना से इब्बन कला तक सड़क बनवाने का किया शुभारंभ

अमृतसर,13 अक्टूबर(राजन गुप्ता): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज गेट खजाना से इब्बन कला तक सड़क बनवाने का शुभारंभ किया। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि इस ऐतिहासिक झब्बाल रोड पर लगातार कार्य करवा कर आने वाले 20 दिनों के भीतर बनवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सड़क पिछले लंबे अरसे से टूटी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि यह सड़क शहीद बाबा दीप सिंह जी के जन्म स्थल पहूविंड,गुरुद्वारा बुड्ढा साहिब, श्री राधा स्वामी आश्रम की ओर जाती है। इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों की संख्या से श्रद्धालु गुजरते हैं।उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण लगभग साढ़े 7 करोड़ रुपए की लागत से करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण पूरा होने से सड़क के दोनों ओर पड़ती आबादियों के लोगों को भारी राहत मिलेगी।
गेट खजाना से लेकर इब्बनकला तक थ्री लेन सड़क का निर्माण होगा

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत होने से पहले इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए विभाग से मंजूरी करवाई गई। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर पड़ती पहले एक पुली का निर्माण भी करवाया गया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बरसात होने के कारण इस सड़क का निर्माण कार्य बंद रखा गया था। अब प्रीमिक्स प्लांट शुरू होने पर सड़क के निर्माण कार्य में तेजी ला दी गई है। उन्होंने कहा कि गेट खजाना से लेकर इब्बनकला तक थ्री लेन सड़क का निर्माण होगा। इसके साथ-साथ सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बनाने और बढ़िया लाइटिंग भी करवाई जाएगी। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वार्ड इंचार्ज रिकी कैरो, विशु भट्टी, चरणजीत सिंह, राहुल कुमार, अजय न्यूल, मंजीत सिंह और भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें