
अमृतसर, 24 दिसंबर (राजन): लोहारका रोड क्षेत्र में 11वीं और 12वीं के स्कूली छात्रों के बीच स्कूल में झगड़ा होने से बाद गत रविवार को आपसी समझौता करवाते वक्त फायरिंग होने एक छात्र घायल हो गया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी के पुत्र को भी नामजद कर लिया गया।
पुत्र को एफ आई आर में नामजद करने को लेकर दिनेश बस्सी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले को राजनीतिक विरोधियों द्वारा जानबूझकर राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिनके बेटे को गोली लगी है, वे पहले मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल पर आरोप लगा रहे थे और अब बिना किसी सबूत के उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
दिनेश बस्सी ने स्पष्ट किया कि न तो वह स्वयं उस समय मौके पर मौजूद थे और न ही उनका बेटा। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता पक्ष भी यह मान चुका है कि उनका बेटा वंश बस्सी घटना स्थल पर मौजूद नहीं था। इसके साथ ही पुलिस की ओर से एक ओर निर्दोष कुणाल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है जो कि अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागा था। बस्सी ने कहा कि पुलिस को निष्पक्ष और पूरी जांच करनी चाहिए और दोनों निर्दोष बच्चों को बाहर निकाला जाए। उन्होंने मांग की कि पुलिस उनके बेटे की उस दिन की सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच करे। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी उनका बेटा दोषी पाया जाता है तो वह खुद उसके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे।
दिनेश बस्सी ने उन पर वीडियो डिलीट करने के लगाए जा रहे आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि ऐसी कोई वीडियो कहीं मौजूद है तो उसे सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि वीडियो घटना के समय मौजूद थी तो उसी समय क्यों नहीं दिखाई गई। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए, सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका बेटा वहां मौजूद नहीं था, पुलिस पर्चा रद्द करें। इस अवसर पर कांग्रेसी पार्षद विकास सोनी, अन्य कांग्रेसी पार्षद व कांग्रेसी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News