Breaking News

पंजाब एमटीबी टीम गठन के लिए ओपन चयन ट्रायल 29 जनवरी को पटियाला में:पंजाब में केवल एड-हॉक कमिति ही टीम गठन के लिए अधिकृत

अमृतसर, 11 जनवरी(राजन):अरुणाचल प्रदेश के (रोइंग में) आयोजित होने वाली आगामी माउंटेन टेरेन बाइक (एमटीबी) नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु पंजाब राज्य साइक्लिंग टीम (माउंटेन बाइक) के गठन को लेकर ओपन चयन ट्रायल 29 जनवरी को जागो–अकाल अकादमी रोड, गांव कालवा (निकटवर्ती गांव बारन, पटियाला–सरहिंद रोड) में आयोजित किए जाएंगे। ये ट्रायल सभी श्रेणियों (पुरुष एवं महिला) के लिए होंगे, तथा उन्हें पंजाब राज्य के मूल निवासी होना अनिवार्य है।

सभी पात्र साइकिलइंग खिलाड़ी इस ओपन ट्रायल्स में भाग ले सकते हैं।

शैलेंद्र पाठक की फाइल फोटो।

ये ट्रायल सभी श्रेणियों के लिए आयोजित किए जाएंगे, जैसे कि मेन एलीट और वुमेन एलीट (19 वर्ष एवं उससे अधिक), मेन अंडर-23, मेन और वुमेन जूनियर (आयु 17 एवं 18 वर्ष), यूथ बॉयज़ और गर्ल्स (14 वर्ष एवं उससे कम)। खिलाड़ियों को अपने साथ पंजाब राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए शैलेंद्र पाठक, अध्यक्ष, एड-हॉक कमिति (साइक्लिंग पंजाब) एवं संयुक्त सचिव, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) ने स्पष्ट किया कि पंजाब में किसी भी प्रकार की साइक्लिंग गतिविधियों तथा ओपन चयन ट्रायल्स के आयोजन एवं संचालन का अधिकार केवल साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा गठित एड-हॉक कमिति को ही है। ( जब तक की पंजाब राज्य के स्थाई कमेटी का पुनर्गठन/चुनाव संपन्न नहीं होता)

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान किसी भी अन्य व्यक्ति या संस्था द्वारा आयोजित किए गए ट्रायल या चयन प्रक्रिया को अनधिकृत एवं अमान्य माना जाएगा। खिलाड़ियों को किसी भी बहकावे में आने या दीगभ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है I पंजाब प्रांत के सभी खिलाड़ियों को किसी भी अन्य व्यक्ति अथवा अमान्य संस्था द्वारा आयोजित चैंपियनशिप अथवा ट्रायल्स से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

उन्होंने बताया कि साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 25 दिसंबर 2025 को पंजाब में साइक्लिंग गतिविधियों के सुचारू संचालन तथा खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के उद्देश्य से एड-हॉक समिति का गठन किया गया है, तथा कमेटी अपने पर्यवेक्षक तथा पीसीपी नियुक्ति के साथ ओपन ट्रायल संपन्न कराएगी ।पाठक ने कहा कि समिति खिलाड़ियों के कल्याण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

सही एवं समय: पर जानकारी के लिए पंजाब के साइकिल खिलाड़ी  मनीष सावनी, सदस्य, एड-हॉक समिति से मोबाइल नंबर 9463909616 पर संपर्क कर सकते हैं।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

डी ए वी के स्वयंसेवकों ने अंध विद्यालय का किया दौरा

अमृतसर,10 जनवरी:डी.ए.वी. कॉलेज अमृतसर के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के उत्साही स्वयंसेवकों ने कैंप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *