
अमृतसर, 20 जनवरी(राजन):माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों के प्रबंधन एवं जन-सुरक्षा से संबंधित जारी निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज नगर निगम अमृतसर के एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान एडिशनल कमिश्नर ने सभी मेडिकल ऑफिसर्स ऑफ हेल्थ एवं फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों एवं वार्डों में गहन निरीक्षण कर उपयुक्त फीडिंग प्वाइंट्स की पहचान सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन स्थानों का चयन करते समय जन-सुरक्षा, स्वच्छता, बच्चों व आम नागरिकों की सुविधा तथा स्थानीय निवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इन सभी पहलुओं को प्राथमिकता दी जाए।

सुरिंदर सिंह ने निर्देश दिए कि वार्ड- वॉइस फीडिंग प्वाइंट्स की पहचान एवं अंतिमकरण की प्रक्रिया सात दिनों के भीतर पूर्ण की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि इस विषय की अगली समीक्षा बैठक बुधवार को आयोजित की जाएगी, जिसमें अब तक की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
बैठक में मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ डॉ. गीतू सरीन, चीफ सैनिटरी ऑफिसर मलकीयत सिंह, चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह, विजय गिल सहित सभी चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर्स , सैनिटरी इंस्पेक्टर्स एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त, डॉ. गीतू सरीन, एसएमओ-कम-नोडल अधिकारी, कैटल पाउंड को सभी एमओएच के साथ समन्वय स्थापित कर वार्ड- वॉइस चिन्हित फीडिंग प्वाइंट्स की समेकित रिपोर्ट तैयार कर एडिशनल कमिश्नर को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि आम नागरिकों की सुविधा हेतु आवारा कुत्तों से संबंधित शिकायतों एवं सूचनाओं के लिए एक टोल-फ्री नंबर बहुत शीघ्र जारी किया जाएगा, जिसे व्यापक रूप से प्रचारित किया जाएगा।
एडिशनल कमिश्नर ने दोहराया कि नगर निगम अमृतसर पशु कल्याण एवं जन-सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News