
अमृतसर, 22 जनवरी (राजन): सांसद गुरजीत सिंह औजला ने पंजाब की ‘आप’ सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। सांसद औजला ने कहा कि अमृतसर के विभिन्न क्षेत्रों से कई सरपंचों ने उनके ध्यान में लाया है कि राज्य सरकार द्वारा जानबूझकर वित्त आयोग के तहत केंद्र सरकार से मिलने वाली विकास ग्रांट्स को रोका जा रहा है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वित्त आयोग की ग्रांट किसी पार्टी, गुट या विशेष विचारधारा के आधार पर नहीं होती, बल्कि यह जनता द्वारा चुने गए हर सरपंच का कानूनी और संवैधानिक अधिकार है।
सांसद ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल द्वारा विपक्षी दलों के सरपंचों को निशाना बनाया जा रहा है ताकि उन पर दबाव बनाकर उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि कहीं सरपंचों को बेवजह तंग किया जा रहा है तो कहीं विकास कार्यों के पैसे रोककर गांवों की तरक्की में बाधा डाली जा रही है, जो कि सरासर तानाशाही है।
इस गंभीर मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए गुरजीत सिंह औजला ने डिप्टी कमिश्नर, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर और डीडीपीओ को स्पष्ट चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि यह गैर-कानूनी और पक्षपाती कार्रवाई तुरंत बंद नहीं की गई, तो वह इस पूरे मामले को संसद की विशेषाधिकार समिति और माननीय हाई कोर्ट तक लेकर जाएंगे। उन्होंने साफ किया कि जो अधिकारी इस भेदभावपूर्ण राजनीति का हिस्सा बनेंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी। सांसद ने दोहराया कि सरपंचों के अधिकारों के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वे गांवों के विकास व संविधान की रक्षा के लिए हर मंच पर डटकर संघर्ष करेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News