
अमृतसर,22 जनवरी(राजन):पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने आज मोहाली में मुख्यमंत्री हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम लॉन्च की, जिसमें पंजाब के हर नागरिक को 10 लाख रुपये के इंश्योरेंस कवर वाला हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड दिया जाएगा।इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अर्बन डेवलपमेंट अमनदीप कौर ने बताया कि कल से यूथ क्लब के ज़रिए लोगों के घरों में पर्चे बांटे जाने शुरू हो जाएंगे, जिसमें उनके CSC सेंटर का नाम, तारीख और समय लिखा होगा कि आप कब जाकर यह कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए पूरे अमृतसर जिले में 617 सेंटर बनाए गए हैं। ग्रामीण और शहरी मिलाकर और हर सेंटर पर एक कंप्यूटर और बायोमेट्रिक लगा होगा।
परिवार के कम से कम दो सदस्य साथ में जाएं, जो सदस्य 18 साल से कम उम्र का है वह अपना बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और जो सदस्य 18 साल से ज़्यादा उम्र का है वह अपना वोटर कार्ड और आधार कार्ड साथ लेकर जाए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम कार्ड ज़रूर बनवाएं ताकि किसी भी मुश्किल समय में यह उनके काम आ सके। उन्होंने कहा कि सरकार पंजाब में हेल्थ क्रांति लाई है, जिससे लोग अब अपना सारा इलाज मुफ़्त करवा सकेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News