
अमृतसर, 23 जनवरी (राजन): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मुख्यमंत्री हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम शुरू की है, जिसके तहत पंजाब के हर नागरिक को हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड दिया जाएगा। जिससे 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर होगा।इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर अमृतसर दलविंदरजीत सिंह ने कहा कि इस स्कीम के शुरू होने से राज्य के हर परिवार को 10 लाख रुपये का फ्री इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के लागू होने से अमीरों की पहुंच वाले सबसे महंगे अस्पताल भी गरीबों के लिए खुल गए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले के 89 जाने-माने अस्पतालों को फ्री इलाज के लिए लिस्टेड किया गया है। बेनिफिशियरी इनमें से किसी भी लिस्टेड इंस्टीट्यूशन से अपना इलाज फ्री में करवा सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लोगों के घरों पर स्लिप भेजी जाएंगी, जिसमें उनके CSC सेंटर का नाम, दिन, तारीख लिखी होगी। आप कब जाकर यह कार्ड बनवा सकते हैं? इस मकसद के लिए पूरे अमृतसर जिले में 617 सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें से पहले फेज में 254 कॉमन सर्विस सेंटर में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को इमरजेंसी में गुरु नानक देव, सिविल हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, सब-डिवीजन हॉस्पिटल बाबा बकाला और अजनाला में जाना है, तो मेडिकल ऑफिसर की इजाज़त से उसी दिन उसका हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड बन जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि परिवार के कम से कम दो सदस्य साथ जाएं, जो सदस्य 18 साल से कम उम्र का है वह अपना बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और जो सदस्य 18 साल से ज़्यादा उम्र का है वह अपना वोटर कार्ड और आधार कार्ड ज़रूर ले जाए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम कार्ड ज़रूर बनवाएं ताकि मुश्किल समय में यह उनके काम आ सके। उन्होंने कहा कि सरकार पंजाब में हेल्थ क्रांति लाई है, जिससे लोग अब अपना सारा इलाज फ्री में करवा पाएंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News