
अमृतसर, 24 जनवरी(राजन): विधानसभा क्षेत्र 019 – अमृतसर दक्षिणी के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-सह- एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय, रंजीत एवेन्यू, अमृतसर में आयोजित हुई, जिसमें सभी सेक्टर सुपरवाइज़र एवं बूथ लेवल ऑफिसर उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वर्ष 2003 एवं 2025 की मतदाता सूचियों के अधिकतम मिलान एवं वेरीफिकेशन पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों को यह कार्य समयबद्ध एवं सटीक रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु एस.ओ.पी. के अंतर्गत दिशा-निर्देश साझा किए गए तथा प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर विधानसभा क्षेत्र बी.एल.ओ. कार्यालय, इलेक्शन सेल, कक्ष संख्या 105 में समन्वय करने के निर्देश दिए गए।
इलेक्शन इंचार्ज संजीव कालिया ने बी.एल.ओ. को निर्देशित किया कि मतदाता सूची मिलान के साथ-साथ डी.एस.ई., धुंधली फोटो, गैर-मानवीय फोटो, नाबालिग मतदाता तथा ब्लैक एंड व्हाइट फोटो संबंधी त्रुटियों का भी निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
इलेक्शन कानूनगो राजविंदर सिंह बल्ल ने सभी उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News