कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी ने दी मंजूरी

अमृतसर, 15 अप्रैल (राजन): सांसद गुरजीत औजला ने कहा कि कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी से उनकी मुलाकात और उनके प्रयासों से भंडारी पुल और वल्ला फाटक का धीमी गति से चल रहा निर्माण कार्य अब युद्ध स्तर पर करवा कर जल्द पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा दोनों पुलों के शुरू होने लोगों को यातायात से राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी द्वारा इन पुलों का दौरा किया गया था और कमीशन की स्वीकृति लंबित थी, जिसके कारण इन पुलों पर काम रोक दिया गया था, लेकिन आज औजला के प्रयासों और कमीशन की स्वीकृति के कारण निर्माण में तेजी आएगी।
सांसद औजला ने कमीशन के साथ मुलाकात दौरान 22 नंबर फाटक, भंडारी ब्रिज, वल्ला और जोड़ा फाटक पर लोगों को होने वाली कठिनाइयों से कमीशन को अवगत करावाया था। सांसद औजला ने वाशरी छेहरटा, फाटक नंबर 20, फाटक नंबर 21 कोट खालसा, फाटक नंबर 23पुतलीघर के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और लोगों को इन जगहों पर होने वाली समस्याओं की जानकारी देते हुए तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। सुरक्षा ने सार्थक कदम उठाने का आश्वासन दिया। औजला ने कहा कि सरकार जल्द ही इन पुलों पर भी पुलों या अंडरपास के निर्माण को मंजूरी देगी।

Amritsar News Latest Amritsar News