अमृतसर,15 अप्रैल(राजन): इस्टेट विभाग की टीम द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से अवैध कब्जे हटाकर सामान जब्त किया गया। इस्टेट ऑफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया दरबार साहिब के आसपास की मार्केटो के पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू और निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के आदेशों पर गुरु तेग बहादुर जी की 400वे प्रकाश पर्व के मद्देनजर दरबार साहिब अंदरूनी शहर क्षेत्रों में किसी तरह का भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्केट पदाधिकारियों की मीटिंग में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि समूह मार्केट ओं के पदाधिकारियों को मात्र चेतावनीया दी जाएगी कि अपनी-अपनी शोरूम तथा दुकानों के सामानों को दुकानों के भीतर रखें। इसके बावजूद भी अतिक्रमण जारी रहे तो इस्टेट विभाग, ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सख्त कार्रवाई करेगा।
विज्ञापन बोर्ड, बैनर,पोस्टर,हटाए गए
नगर निगम के विज्ञापन विभाग द्वारा शहर में अवैध रूप से लगे विज्ञापनों के बोर्ड बैनर पोस्टर हटाने का अभियान जारी रखा गया। सेक्टर्री सुशांत पाटिया ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी के 400वे प्रकाश पर्व के मद्देनजर घी मंडी से जलियावाला बाग़, हेरिटेज स्ट्रीट, गलियारा क्षेत्र में बोर्ड, बैनर, पोस्टरों को हटाया गया।